Entertainment : Randeep-Lin Wedding Reception: मुंबई में इस दिन होगा Randeep-Lin का ग्रैंड रिसेप्शन, जानिए गेस्ट लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Randeep-Lin Wedding Reception: मुंबई में इस दिन होगा Randeep-Lin का ग्रैंड रिसेप्शन, जानिए गेस्ट लिस्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
RANDEEP LIN Wedding Reception

Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding Reception: हाल ही में रणदीप हुड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ मणिपुर के इम्फाल में शादी की। 29 नवंबर, 2023 को मैतई रीती रिवाज़ों से लवबर्ड्स ने परिवार वालों और करीबी दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंधें।

न्यूली वेड कपल की तस्वीरें वायरल

शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर न्यूली वेड कपल की तस्वीरें शेयर की जा रही है। फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है।

ऐसे में अब शादी के बाद अभिनेता रणदीप और लीन अपने वेडिंग रिस्पेशन होस्ट(Randeep-Lin Wedding Reception) करने की तैयारी में जुट गए है। ख़बरों के मुताबिक मुंबई में वो दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी शिरकत करेंगे। तो ऐसे में जानते है की दोनों का वेडिंग रिसेप्शन कब होगा।

मुंबई में रिसेप्शन पार्टी Randeep-Lin Wedding Reception

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई में रणदीप हुडा और लिन लैशराम रिसेप्शन पार्टी रखेंगे। 11 दिसंबर, 2023 को कपल रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।

इस पार्टी में दोनों ही कपल के परिवार वालों के अलावा इंडस्ट्री के कलाकार भी शामिल होंगे। रिसेप्शन में भी शादी के जैसे ही रणदीप और लिन ट्रेडिशनल मणिपुरी आउटफिट में नज़र आएंगे। पार्टी के वेन्यू का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

कौन-कौन स्टार्स कर सकते हैं शिरकत?

रणदीप-लिन के वेडिंग रिस्पेशन में गेस्ट की बात करें तो इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रणदीप की पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार्स शिरकत कर सकते है। रणदीप ने सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय समेत कई बॉलीवुड कलाकारों के साथ काम किया है। ऐसे में वेडिंग रिसेप्शन पर कई बड़े कलाकार के आने की उम्मीद है।

Randeep-Lin की आफ्टर वेडिंग पार्टी

बता दें की रणदीप -लिन ने वेडिंग के बाद एक पार्टी होस्ट की थी। इस ऑफ्टर वेडिंग पार्टी की तस्वीरें सोशल मैया पर वीरा लहो रही है। न्यूली वेड कपल ने भी फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा की।

RANDEEP-LIN after wedding party

जहां रणदीप गोल्डन कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। तो वहीं लैशराम येलो करल की ऑउटफिट में काफी सुन्दर लग रही थी।

Share This Article