Entertainment : Randeep Hooda Wedding Pics: रणदीप हुड्डा ने की लिन लैशराम के साथ शादी, देखिए जयमाला की तस्वीरें और वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Randeep Hooda Wedding Pics: रणदीप हुड्डा ने की लिन लैशराम के साथ शादी, देखिए जयमाला की तस्वीरें और वीडियो

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
randeep hooda wedding pics_

Randeep Hooda Wedding Pics: बॉलीवुड के अभिनेता रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda) ने शादी कर ली है। रणदीप इंफाल में अपनी गिर्ल्फ्रिडेंड लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंधें। ऐसे में सोशल मीडिया से उनकी शादी की तस्वीर(Randeep Hooda Wedding Pics) और वीडियोस वायरल हो रही है। दोनों शादी के जोड़ें में काफी ख़ूबसूरत लग रहे है।

मणिपुरी स्टाइल में रचाई शादी

बता दें की रणदीप ने मणिपुरी स्टाइल में शादी रचाई। अभिनेता सफेद-धोती कुर्ते और पगड़ी में जच रहे थे। ऐसे में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक दूसरे को वरमाला पहना रहे है।

randeep hooda wedding pics

Randeep Hooda ने पहनी एक खास किस्म की पगड़ी

शादी में Randeep Hooda एक बेहद खास पगड़ी पहने नज़र आए। मणिपुरी भाषा में पगड़ी को Kokyet कहते है। इस खास किस्म की पगड़ी को सफेद रंग के कपड़े से banate है।

randeep hooda wedding pics 3

जिसके बाद इसपर गोल्डन कलर का गोटा लगाया जाता है। मणिपुरी शादियों में Kokyet बेहद खास होता है। रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया Lin Laishram भी पोटलोई पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस स्कर्ट को बांस और मोटे कपड़े से तैयार किया जाता है।

शादी की तस्वीरें की शेयर (Randeep Hooda Wedding Pics)

इंफाल के Shannapung resort में दोनों शादी के बंधन में बंधें थे । दोनों ने परिवार वालों और करीबी दोस्तों के बीच शादी की। शादी से पहले दोनों इंफाल के एक मंदिर में भगवान का आशीर्वाद भी लेने गए थे। शादी के कुछ रस्मों की तस्वीरें भी रणदीप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

randeep hooda wedding pics 1
randeep hooda wedding pics 2

मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन

काफी समय से एक दूसरे के साथ रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने अपना रिलेशन काफी प्राइवेट रखा। कुछ ही दिनों पहले दोनों ने अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया। शादी के बाद मुंबई में दोनों का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होना है। जिसमें फिल्मी कलाकार शामिल होंगे।

Share This Article