Entertainment : 'एनिमल' के बाद अब Ranbir Kapoor बनेंगे 'श्री राम', इस दिन शुरू होगी 'रामायण' की शूटिंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘एनिमल’ के बाद अब Ranbir Kapoor बनेंगे ‘श्री राम’, इस दिन शुरू होगी ‘रामायण’ की शूटिंग

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Ranbir Kapoor Animal Twitter Review

Ranbir Kapoor Ramayana: रणबीर कपूर आज कल अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है।

बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रह है। ऐसे में अब एनिमल के बाद रणबीर जल्द ही अपना नेक्स्ट प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। अभिनेता नितेश तिवारी की फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू करने वाले है।

कब से शुरू करेंगे Ranbir Kapoor ‘रामायण’ की शूटिंग?

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा की उसकी मुलाकात एयरपोर्ट पर रणबीर से हुई। जिसमें उन्होंने अभिनेता से अपकमिंग फिल्म रामायण के बारे में पूछा। यूज़र ने ट्वीट कर लिखा “इमिग्रेशन लाइन में रणबीर कपूर के आगे खड़ा होना और एनिमल और उनके अगले क्रेजी प्रोजेक्ट के बारे में बात करना कुछ ऐसा नहीं था जिसे मैंने इस बॉम्बे ट्रिप के लिए साइन अप किया था।

कितना लवली बॉय है! वाह, यह तो धमाका हो गया! सभी के पूछने पर रणबीर ने कहा, ‘रामायण’ गर्मियों की शुरुआत में शुरू होगी.मुझे यकीन नहीं है कि मुझे इससे ज्यादा कुछ बताना चाहिए, लेकिन स्टार कास्ट बिल्कुल क्रेजी है. .वाह, #बॉलीवुड रियली में 2023 से इसे अगले लेवल पर ले जा रहा है.”

https://twitter.com/Akshay001/status/1734627362094948752

रणबीर कपूर निभाएंगे राम का किरदार

नितीश तिवारी के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में रणबीर कपूर जहां राम का किरदार निभाएंगे तो वहीं सोरह की साई पल्लवी को सीता के रोले के लिए चुना गया है।

तो वहीं साउथ के यश रावण के किरदार में नज़र आ सकते हैं। तो वहीं खबरों की माने तो सनी देओल हनुमान का रोल अदा कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस चीज़ को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Share This Article