Entertainment : जब डूबने वाला था Ranbir Kapoor का फिल्मी करियर, इस फिल्म से की शानदार वापसी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जब डूबने वाला था Ranbir Kapoor का फिल्मी करियर, इस फिल्म से की शानदार वापसी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Ranbir Kapoor Animal Twitter Review

Ranbir Kapoor: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक अच्छी फिल्में दी है। आज वो किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है।

जब भी बॉलीवुड में बेहतरीन एक्टर्स का जिक्र होता है तो उनका नाम जरूर आता है। आज रणबीर कपूर एक सुपरस्टार है। लेकिन एक वक्त था जब उनका फिल्मी करियर डूबने की कगार में था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा वापसी की।

ranbir2

Ranbir Kapoor का डूबने वाला था फिल्मी करियर

रणबीर ने अपने फिल्मी कररेर में काफी सारी सुपरहिट फिल्में दी है। लेकिन एक वक्त था जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थी। साल २०१३ के बाद से उनके करियर पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। उस समय उन्होंने बड़े बड़े डायरेक्टर्स के साथ फिल्म साइन की। लेकिन उनकी फिल्म एक के बाद एक फ्लॉप जा रही थी।

लगातार फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला

अभिनेता को फिल्म बॉम्बे वेलवेट, तमाशा और रॉय से काफी सारी उम्मीदें थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। तीनों फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बाद ऐसा लग रहा था की मानो अभिनेता का करियर खत्म हो गया हो। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। जिसके बाद साल 2018 में उन्होंने जबर्दस्त वापसी की।

Ranbir Kapoor ने इस फिल्म से की वापसी

हिंदी फिल्म के एक्टर संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू अभिनेता के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। साजु उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई।

राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। इस फिल्म के लिए रणबीर ने काफी मेहनत की थी। ऐसे में उनकी मेहनत रंग लायी। ऐस फिल्म से उनके फिल्मी करियर को एक बार फिर उड़ान मिली।

Share This Article