Entertainment : ब्रेकअप के सालों बाद फिर साथ दिखे रणबीर-दीपिका, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकअप के सालों बाद फिर साथ दिखे रणबीर-दीपिका, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
yjhd

 फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ 31 मई साल 2013 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म को  कल यानी की 31 मई को रिलीज़ के 10 साल पूरे हो गए है। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी बताया था की ये उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर स्टारर ये रोमांटिक ड्रामा फिम कल ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही थी।

इसी बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। फिल्म के 10 साल पूरे होने पर फिल्म की कास्ट एक साथ आई।

साथ दिखे दीपिका-रणबीर

हालही में दीपिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ फोटोज शेयर की है। दीपिका ने फिल्म के को-स्टार्स के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। फोटोज शेयर करते हुए अभिनेत्री ने फिल्म का एक डायलाग लिखा “‘यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती है, एक बार खुला तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे-नैना तलवार।’

इस तस्वीर में जिसने सबका ध्यान खींचा वो थे दीपिका और रणबीर। दोनों ने एक दूसरे के साथ गले मिलकर फोटो खींची। दोनों एक दूसरे के काफी करीब दिखाई दे रहे थे।

फैंस कर रहे फिल्म के दूसरे पार्ट की  मांग

दीपिका के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। यूजर फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनना चाहिए। तो वहीं दूसरे ने लिखा फिल्म का दूसरा पार्ट कब आ रहा है। रतो वहीं अन्य ने लिखा इस री-यूनियन ने दिल जीत लिया।

Share This Article