Entertainment : आलिया भट्ट की बेटी राहा बनने जा रही करोड़ों की मालकिन, पापा रणबीर देंगे खास उपहार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आलिया भट्ट की बेटी राहा बनने जा रही करोड़ों की मालकिन, पापा रणबीर देंगे खास उपहार

Uma Kothari
2 Min Read
ranbir kapoor and raha-kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) ने जब से अपनी बेटी राहा कपूर(Raha Kapoor) का फेस रिवील किया है। तब से ही वो सुर्ख़ियों में बनी हुई है। हर कोई राहा की क्यूटनेस का फैन है। आये दिन रहा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। ऐसे में राहा से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो एक साल की राहा करोड़ों की मालकिन बनने जा रही है। रणबीर और आलिया अपनी बेटी को एक खास तोहफा देने जा रहे है।

राहा बनने जा रही करोड़ों की मालकिन

बता दें की पापा रणबीर कपूर और मम्मी आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा कपूर को तोहफे में एक न्यू बंगला देने जा रहे हैं। बता दें की रणबीर और आलिया बांद्रा में अपना नया घर बना रहे है। इस बंगले का नाम कृष्ण राज है। ये लगभग तैयार हो गया है। जल्द ही कपल नए घर में जाएंगे।

इतनी है बंगले की कीमत

बता दें की ये बंगला रणबीर और आलिया की शादी के कुछ समय पहले ही बनाना शुरू हुआ था। ऐसे में ये बंगला अब रहा के नाम होने जा रहा है। इस बंगले की कीमत करीब 250 करोड़ बताई जा रही है। ऐसे में एक साल की राहा इतनी काम उम्र में सबसे अमीर स्टारकिड बन जाएगी।

एक साल बाद राहा का चेहरा किया था रिवील

बता दें की रणबीर और आलिया ने एक साल बाद अपनी बेटी राहा कपूर का चेहरा रिवील किया था। पहली बार बीते साल क्रिसमस के मौके पर राहा का फेस रिवील किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर राहा छा गई।इंटरनेट पर राहा की तस्वीरें काफी वायरल हुई।

Share This Article