Highlight : रामनगर : अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्रा की मौत,परिवार में कोहराम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामनगर : अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्रा की मौत,परिवार में कोहराम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ACCIDENT IN HILLS

ACCIDENT IN HILLS

रामनगर- काशीपुर-रामनगर मार्ग पर पीरुमदारा नेशनल हाईवे 309 पर बीते दिवस भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें पीरुमदारा बेनी बिहार निवासी कुमार मनीषा नेगी(20) पुत्री मनवर नेगी को सड़क पार करते समय साईं मंदिर के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मा दी और घायल कर दिया। वहीं आज उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब मनीषा पीरुमदारा बद्री बिहार से अपने घर की ओर पैदल आ रही थी. तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिसमें छात्रा मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल मनीषा को उपचार के लिए काशीपुर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

मौत की खबर से परिवार सहित पूरे पीरुमदारा में शोक की लहर छा गई है। वहीं पुलिस वाहन की तलाश में है।

Share This Article