Nainital : रामनगर : सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यापारी की मौत, घर में मचा कोहराम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामनगर : सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यापारी की मौत, घर में मचा कोहराम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
big road accident in uttarakhand

big road accident in uttarakhand

रामनगर – रामनगर के एक व्यापारी की सड़क हादसे मे मौत हो गई। स्कूटी सवार रामनगर के व्यापारी संजीव अग्रवाल उर्फ संजू उम्र 50 वर्ष, विमरा फैक्ट्री में काम करते थे। परिवार में शोक की लहर मचा कोहराम।बताया जा रहा है कि संजीव अग्रवाल कोसी रोड़ से होते हुए किसी काम से बैराज की तरफ जा रहे थे। बैराज के पास राहगीरों ने उन्हें पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और संजीव को उठाकर सरकारी अस्पताल ले गई, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

इस मामले पर एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि सड़क हादसें में मोहल्ला बंबाघेर निवासी व्यापारी संजीव अग्रवाल की कोसी बैराज के समीप मौत हो गई। बताया कि वह कोसी बैराज पर घूमने जा रहे थे। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पंचनामा भरकर शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पुलिस को अभी जानकारी नहीं मिली है कि ये हत्या है या सड़क हादसे में व्यापारी की जान गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article