Nainital : रामनगर पुलिस को मिली सफलता, 5.58 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 3 को किया गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामनगर पुलिस को मिली सफलता, 5.58 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 3 को किया गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
SMACK TASKAR ARREST

SMACK TASKAR ARREST

रामनगर – नैनीताल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमे नशे के कारोबारियों और नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत रामनगर क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में गठित टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपियों की पहचान वसीम अहमद पुत्र इकरार अहमद निवासी वन विभाग रेंज कार्यालय के पास ढेला(थाना रामनगर), भास्कर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी सावलदे पश्चिम,(थाना रामनगर), सोहन सिंह सैनी पुत्र हेमराज सिंह सैनी निवासी नई बस्ती, सांवलदे पश्चिम थाना रामनगर के रुप में हुई है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.07 ग्राम और 1.26 ग्राम और 1.25 ग्राम कुल मिलाकर 5.58 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना हाजा पर एफआईआऱ नंबर-519/2021धारा 8/21 N.D.P.S. ACT पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Share This Article