Highlight : रामनगर : लॉकडाउन के बीच सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया ग्रामीण इलाके का दौरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामनगर : लॉकडाउन के बीच सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया ग्रामीण इलाके का दौरा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsरामनगर : पौडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सांसद तीरथ सिंह रावत ने पीरुमदारा रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन यू आकार अंडरपास का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कहा कि जब तक इस पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं आ जाता तब तक उसके कार्य पर पूर्णता रोक लगाई जाए और इस अंडरपास ब्रिज को वनवे ना करके टू वे बनाया जाए। गांव में बन रहे इस यू आकार के अंडर बाईपास का ग्रामीण लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। बीते कुछ दिन पूर्व भी पीरुमदारा के ग्रामीणों इस अंडरपास ब्रिज को लेकर पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद तीरथ सिंह रावत से की थी।

मुलाकात ग्रामीणों का कहना है कि इसके बनने से बरसात में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत, ्प्रधान पूनम रावत, मुकेश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य महावीर सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र चौहान, राकेश नैनवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, भावना भट्ट, मान सिंह, रामप्रकाश मुरली, डॉ सतवीर सिंह, अर्जुन सिंह रावत ,नवीन भट्ट आदि मौजूद रहे।

Share This Article