Nainital : रामनगर : असुविधाओं की शिकायतों के बाद कुमाऊँ कमिश्नर ने किया क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामनगर : असुविधाओं की शिकायतों के बाद कुमाऊँ कमिश्नर ने किया क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsरामनगर : क्वारंटीन सेंटरों में मिल रही असुविधाओं की शिकायतों के बाद आज कुमाऊँ कमिश्नर ने रामनगर के क्वारंटीन सेंटरों का किया निरीक्षण। कुमाऊँ आयुक्त ने आज रामनगर पहुंच कर क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि कुमाऊँ आयुक्त ने द ग्रांड, शमसारा, पर्यटक आवास ग्रह में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए, कोरोना संक्रमण की रोकथाम करें। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों में साफ सफाई, रहने- खाने की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुमाऊं में प्रवासी आ रहे हैं। उनकी टेस्टिंग तथा क्वारंटाइन सेंटर में रखने की पूरी व्यवस्था की गई है।

आयुक्त कुमाऊं अरविंद सिंह ने कहा कि अधीनस्थ कर्मचारियों अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों को भी स्वस्थ रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शासन की नई गाइडलाइन आने वाली हैं, शीघ्र उक्त गाइडलाइन पर काम किया जाएगा।

Share This Article