Highlight : रामनगर : वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दी जनता कौ सौगात, दिखाई हरी झंडी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामनगर : वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दी जनता कौ सौगात, दिखाई हरी झंडी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

रामनगर- वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने आज नये गर्जिया पर्यटन जोन का विधिवत तरीके से लोकार्पण किया। इसके बाद अब कार्बेट टाइगर रिजर्व में 8 पर्यटन जोन हो गए। आज कोर्बेट टाइगर रेज़र्वे के नए जोन का वन मंत्री हरक सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर लोगों को समर्पित किया।

आपको बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 1 साल में  दो नये पर्यटन जोन खोले गये जिसमे एक पाखरो जोन और दूसरा जिसका आज लोकार्पण किया गया। आपको बता दें कि गर्जिया पर्यटन जोन 5000 हज़ार हेक्टेयर में बसा हुआ है। वहीं कोर्बेट प्रशासन इस जोन को कोर्बेट का प्रसिद्ध जोन ढिकाला जोन की तरह ही मिनी ढिकाला जोन मान रहा है, जो जल्द ही देश विदेश में अपनी लोकप्रियता बढ़ाएगा. आज वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर  पर्यटकों की जिप्सियों को इस नए जोन के अंदर सफ़ारी पर रवाना किया. आपको बता दें इस नए पर्यटन जोन में 30 जिप्सियां सुबह औऱ 30 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाएंगी।

इस नए पर्यटन जोन में देश में पहली बार 7 महिला गाइडों की भर्ती भी हुई है जो पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाएंगी, व कॉर्बेट की जानकारियां देंगी, इन 7 महिलाओं को आज वन मंत्री डा हरक सिंह रावत ने सम्मानित भी किया व कहा कि महिलाएं आज पुरुषों के कंधों से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है जो देश के लिए गौरवान्वित कर देने वाली बात है।

इस मौके पर मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि रामनगर  के लोगों की बहुत लंबे समय से मांग थी,जिसमें जिप्सी चालक,होटल व्यवसायी, नेचर गाइड इन सबों की मांग थी कि एक नया जोन पर्यटन ज़ोन  खोला जाए क्योंकि कॉर्बेट में बुकिंग फूल होने से पर्यटको को मायूस लौटना पड़ता था,इससे अधितर पर्यटक सफ़ारी का आनंद नही उठा पाते थे,अब ज्यादातर इस समस्या से निजात मिलेगी, वह इसे टूरिज्म इंडस्ट्री को  बहुत लाभ पहुंचेगा वही वन मंत्री ने कहा कि वन मंत्री ने कहा कि जैसे इस नए पर्यटन जोन में 30 जिप्सियां सुबह 30 जिप्सियां शाम की पाली में जाएंगी तो इससे  जिप्सी चालकों के साथ ही जिप्सी मालिकों को भी रोजगार मिलेगा।जो 60गाइड इन जिप्सियों में जाएंगे उनको रोजगार मिलेगा।साथ ही होटल व्यवसाईयों को भी इससे लाभ मिलेगा। इस मौके पर स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग, कॉर्बेट पार्क निदेशक राहुल ,उपनिदेशक कल्याणी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Share This Article