National : पैसों की तंगी के कारण नहीं लड़ेंगी चुनाव, जानिए कितनी है निर्मला सीतारमण की संपत्ति? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पैसों की तंगी के कारण नहीं लड़ेंगी चुनाव, जानिए कितनी है निर्मला सीतारमण की संपत्ति?

Renu Upreti
3 Min Read
Ramla Sitharaman's property
Ramla Sitharaman's property

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। बीजेपी उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ाना चाहती थी। निर्मला राज्यसभा सांसद हैं और बीजेपी ने इस बार चुनाव में कई राज्यसभा सांसदों को टिकट दिया है, जिसनें पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, राजीव चंद्रशेखर, ज्योतिराधित्य सिंधिया शामिल हैं।

चुनाव नहीं लड़ने की क्या है वजह?

निर्मला सीतारमण ने चुनाव नहीं लड़ने का कारण भी बताया है। उन्होनें कहा, एक सप्ताह या दस दिन तक सोचने के बाद मैं बस यह कहना चाहती हूं ..शायद नहीं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उतने पैसे नहीं है। मुझे भी दिक्कत है चाहे वो आंध्र प्रदेश हो या तमिलनाडु। वित्त मंत्री ने कहा, जीतने लायक अलग-अलग मानदंडों का सवाल होगा। क्या आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हां। क्या आप इससे हैं। मैंने कहा नहीं, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं।

मेरा वतन, मेरी कमाई और मेरी बचत मेरी है

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी बात मान ली गई। उनसे जब सवाल किया गया कि देश की वित्त मंत्री के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे क्यों नहीं है। इसपर उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी निजी निधि नहीं है। मेरा वतन, मेरी कमाई और मेरी बचत मेरी है। भारत की संचित निधि नहीं है।

कितनी है निर्मला सीतारमण की संपत्ति?

माईनेता वेबसाइट के मुताबिक, निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति 2 करोड़ 50 लाख 99 हजार और 396 रुपये है। इसमें चल और अचल संपत्ति दोनों है। निर्मला सीतारमण के पास 315 ग्राम सोना है। उनके पास 2 किलो चांदी भी है। निर्मला पर 30 लाख रुपये की देनदारी भी है।

निर्मला के नाम कोई कार नहीं है हालांकि उनके नाम का एक बजाज चेतक स्कूटर है। इसकी कीम 28,200 रुपये है। निर्मला सीतारमण के पास हैदराबाद के नजदीक करीब 16 लाख रुपये की एक गैर कृषि भूमि है।

निर्मला सीतारमण की अचल संपत्ति का मूल्य 1,87,60,200 रुपये है। सीतारमण के नाम पर 30 लाख का लोन भी है। राज्यसभा के लिए अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने 17,200 रुपये कैश होने की बात कही थी। इसके अलावा बैंक एफडी के तौर पर 45,04,479 रुपये की जानकारी दी थी।

Share This Article