National : इस तारीख से आम जनता के लिए खुल जाएगा RAM MANDIR, जानें तारीख - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस तारीख से आम जनता के लिए खुल जाएगा RAM MANDIR, जानें तारीख

Renu Upreti
1 Min Read
RAM MANDIR
RAM MANDIR

अयोध्या में नवनिर्मित भव्य RAM MANDIR में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होना है। लेकिन सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर आम लोगों के लिए राम मंदिर कब से खुलेगा? आम भक्त कब भगवान राम के दर्शन करने आ सकते हैं? तो आइये इसका जवाब भी मिल गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता कर तारीख का ऐलान कर दिया है।

23 जनवरी से आम जनता के लिए खुलेगा RAM MANDIR

चंपत राय ने जानकारी दी कि राम मंदिर 23 जनवरी से आन जनता के लिए सदा के लिए खुल जाएगा। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर पीएम मोदी मौजूद रहेंगे, इनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नृत्य गोपाल जी महाराज, यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सभी ट्रस्टी मौजूद रहेंगे। इसी के साथ इस खास दिन 150 से ज्यादा संत, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और पद्म पुरुस्कार विजेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

Share This Article