National : Ram Mandir: 11 जनवरी को क्यों मनाई जा रही रामलला की पहली वर्षगांठ? पीएम मोदी ने दी बधाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ram Mandir: 11 जनवरी को क्यों मनाई जा रही रामलला की पहली वर्षगांठ? पीएम मोदी ने दी बधाई

Renu Upreti
2 Min Read
Why is Ramlala's first anniversary being celebrated on January 11?

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य राममंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा। पहली वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामानाएं।

11 से 13 जनवरी तक चलेगा समारोह

बता दें कि अयोध्या में Ram Mandir में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के लिए लाखों श्रद्धालु जुटे हैं। यह समारोह आज 11 जनवरी से 13 जनवरी तक होगा। इसमें आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा। पिछले साल इस ऐतिहासिक समारोह में आम लोग शामिल नहीं हो पाए थेष इस समारोह में करीब 110 आमंत्रित वीआईपी भी शामिल होंगे। अंगद टीला स्थल पर एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें 5000 लोगों की मेजबानी के लिए प्रबंध किया गया है। आम लोगों को इस भव्य समारोह को देखने का अवसर मिलेगा।

11 जनवरी को क्यों मनाई जा रही वर्षगांठ?

उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और अयोध्या के 100 से ज्यादा स्थानीय संत वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे। वर्षगांठ समारोह की शुरुआत यजुर्वेद के पाठ से हुई। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर भगवान की भव्य आरती हुई। रामलला को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया। पिछले साल 22 जनवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में अयोध्या मंदिर में नए रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी तिथि को की गई थी। 2024 में 22 जनवरी की तारीख हिंदी तिथि के हिसाब से द्वादशी थी। साल 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को पड़ी है। इसलिए 11 जनवरी को रामलला की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है।

Share This Article