National : Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में जिस ताम्रपत्र की होगी पूजा, जानिए उसमें क्या लिखा है - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में जिस ताम्रपत्र की होगी पूजा, जानिए उसमें क्या लिखा है

Renu Upreti
1 Min Read
The copper plate which will be worshiped in Ram Lal's life consecration, know what is written in it.
The copper plate which will be worshiped in Ram Lal's life consecration, know what is written in it.

अयोध्या में Ram Mandir में आज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मुख्य यजमान के रुप में विशेष अनुष्ठान पीएम मोदी करेंगे। 84 सेकेंड के विशेष मुहूर्त के दौरान प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया पूरी होगी और राम लला की मूर्ति की आंखों पर लगी पट्टी हटाकर, कांच दिखाकर और काजल लगाकर वैदिक मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा होगी। राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान यहां लगे उस ताम्र पत्र की विशेष पूजा होगी जिनपर संस्कृत भाषा में आज के उद्घाटन का विवरण दर्ज हैं।

तामपत्र में लिखा ये श्लोक

जिस तामपत्र की पूजा होगी उसमें लिखा है- लोका: समस्ता सुखिनो भवन्तु: मतलब कि लोक में सभी सुखी हों। इसके अलावा इसमें लिखा है- जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी, अर्थात, मां और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर हैं। ये श्लोक वाल्मीकि रामायण के दक्षिण भारतीय संस्करण से उद्धत हैं। पीएम मोदी दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक प्राण प्रतिष्ठा में शामिल रहेंगे।

Share This Article