National : Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे शरद पवार, निमंत्रण पर नहीं जाने की बताई बड़ी वजह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे शरद पवार, निमंत्रण पर नहीं जाने की बताई बड़ी वजह

Renu Upreti
2 Min Read
Ram Mandir: Sharad Pawar will not go to Pran Pratistha, gives big reason for not going on invitation
RAM MANDIR

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा प्रमुख शरद पवार को Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता भेजा गया है। हालांकि, इसे लेकर पवार ने एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें उन्होनें 22 जनवरी को कार्यक्रम में न आने बात कही है। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय को लिखे पत्र में पवार ने कहा है कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या आएंगे और तब तक मंदिर का निर्माण भी पूरा हो जाएगा।

Ram Mandir दर्शन पर क्या बोले शरद?

पवार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भेजे गए न्योते के लिए शुक्रिया जताते हुए कहा, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भारत ही नहीं, विश्वभर में फैले करोड़ो भक्तों की श्रद्धा और आस्था का प्रतीक हैं। अयोध्या के समारोह को लेकर राम भक्तों में उत्सुकता और आतुरता है और वे भारी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं। उनके माध्यम से इस ऐतिहासिक समारोह का आनंद मुझ तक पहुंचेगा।

उन्होनें कहा, 22 जनवरी के समारोह के समापन के पश्चात श्री राम लला के दर्शन सहजता और आराम के साथ लिए जा सकेंगे। मेरा अयोध्या आने का कार्यक्रम हैं, उस समय श्रद्धा के साथ श्री रामलला जी के दर्शन करूंगा। तब तक राम मंदिर का निर्माण भी पूर्ण हो चुका होगा। आपके स्नेहपूर्ण निमंत्रण के लिए मैं एक बार फिर हद्य से आभार व्यक्त करता हूं। समारोह की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।

Share This Article