National : Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में आरती के समय होगी पुष्प वर्षा, सभी मेहमान बजाएंगे घंटी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में आरती के समय होगी पुष्प वर्षा, सभी मेहमान बजाएंगे घंटी

Renu Upreti
2 Min Read
Ram Mandir
Ram Mandir

कुछ ही देर में अयोध्यानगरी में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसमें आरती के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। मंदिर प्रशासन के अनुसार सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में फूलों से वर्षा करेंगे। आरती के समय 30 कलाकार भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाएंगे। सभी मेहमानों को घंटियां दी जाएंगी, जिन्हें वे आरती के दौरान बजाएंगे।

संगीतकार एक सुर में बजाएंगे अपने वाद्ययंत्र

संगीतकार एक सुर में अपने वाद्ययंत्र बजाएंगे। पीएम मोदी दिन में करीब 12 बजे अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। इस ऐतिहासिक समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस मौके पर पीएम मोदी विशिष्ट सभा को संबोधित करेंगे।

Ram Mandir में समारोह में रहेंगे कई लोग मौजूद

भारतीय अध्यात्मवाद के सभी विघालयों के आचार्य, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धित, परंपरा, 150 से ज्यादा परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, श्रीमहंत, नागा, साथ ही 50 से ज्यादा आदिवासी, गिरिवासी, टाटावासी, द्विपवासी आदिवासी परंपराएं भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर के परिसर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए मौजूद रहेंगे। पहाड़ों, जंगलों, तटीय बेल्टों, द्वीपों आदि के लोगों द्वारा प्रतिनिधित्व की जा रही जनजातीय परंपराओं की उपस्थिति हाल के इतिहास में पहली बार हो रही है।

Share This Article