National : 'राम नहीं आ रहे हैं, चुनाव आ रहे हैं', Ram Mandir को लेकर मंत्री तेज प्रताप का नया बयान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘राम नहीं आ रहे हैं, चुनाव आ रहे हैं’, Ram Mandir को लेकर मंत्री तेज प्रताप का नया बयान

Renu Upreti
2 Min Read
'Ram is not coming, elections are coming', Minister Tej Pratap's new statement regarding Ram temple
Ram Mandir

अयोध्या के रामलला Ram Mandir में विराजमान हो गए हैं। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से विपक्षी दलों के नेताओं ने दूरी बना ली है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। इस आयोजन को लेकर अगले ही दिन राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव का इसे लेकर बयान आया है। तेजप्रताव यादव ने एक्स पर राम मंदिर को लेकर एक पोस्ट किया है।

‘राम नहीं आ रहे हैं, चुनाव आ रहे हैं’- तेज प्रताप

तेजप्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट कर भारतीय जनता पार्टी के लिए हमला बोला है। उन्होनें अपने एक्स पर पोस्ट में कहा कि राम नहीं आ रहे हैं, चुनाव आ रहे हैं। उन्होनें कहा कि श्रीराम तो पहले ही हमारे मन में, दिल में और कण-कण में विराजमान है। उन्होनें भगवान विष्णु के कल्कि अवतार की चर्चा भी अपनी पोस्ट में की है। तेजप्रताप ने कहा कि सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम, भगवान विष्णु के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अंतिम अवतार कल्कि अवतार को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाकी है। आरजेडी विधायक और बिहार सरकार के मंत्री ने अपनी पोस्ट के अंत में सियावर रामचंद्र की जय भी लिखा है।

इससे पहले भी दिया था बयान

बता दें कि इससे पहले मंत्री तेजप्रताप ने कहा था कि भगवान राम हमारे सपने में आए थे और उन्होनें कहा था कि 22 जनवरी को वो अयोध्या नहीं आ रहे हैं। उन्होनें ये भी कहा था कि जब चुनाव आता है तब मंदिर आगे आ जाता है। चुनाव जाते ही मंदिर भी चला जाता है।

Share This Article