National : विपक्षी दलों की रैली में सुनीता ने पढ़ा सीएम का संदेश, जेल से केजरीवाल ने दी देश को छह गारंटी   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विपक्षी दलों की रैली में सुनीता ने पढ़ा सीएम का संदेश, जेल से केजरीवाल ने दी देश को छह गारंटी  

Renu Upreti
2 Min Read
Rally of opposition parties
Rally of opposition parties

आज रविवार 31 मार्च को विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में एक मैगा रैली का आयोजन किया। इसमें विपक्षी दलों के कई प्रमुख नेता शामिल हुए। विपक्षी गठबंधन ने इस रैली को लोकतंत्र बचाओ रैली नाम दिया है। इस रैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल हुई।

रैली में शामिल नेता

रामलीला मैदान की रैली में कांग्रेस से सोनिया गांधी, एम खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी से शरद पवार, यूबीटी से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, सपा से अखिलेश यादव, राजद से तेजस्वी यादव, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, डीएमके से टी शिवा, नेकां से फारूक अब्दुल्ला, झामुमो से कल्पना सोरेन, सीपीएम से सीताराम येचुरी, डी राजा, सीपीआई-एमएल से दीपंकर भट्टाचार्य शामिल हुए।

सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा संदेश

इस दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने रैली में दिल्ली सीएम का संदेश पढ़ा। उन्होनें कहा कि केजरीवाल को ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रखा जा सकता, वह शेर हैं। बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए। आप बताइये क्या केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए? उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जेल से ही गठबंधन के की तरफ से 6 गारंटी दी है- पूरे देश को 24 घंटे फ्री बिजली देने की गारंटी, देश के हर जिले में मोहल्ला क्लीनिक, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा, किसानों को एमएसपी और सभी मोहल्ले में अच्छे स्कूल की गारंटी। 

Share This Article