Entertainment : Video: शादी की अटकलों के बीच रकुल-जैकी पहुंचे राम मंदिर, गोवा में इस दिन लेंगे सात फेरे! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Video: शादी की अटकलों के बीच रकुल-जैकी पहुंचे राम मंदिर, गोवा में इस दिन लेंगे सात फेरे!

Uma Kothari
2 Min Read
-rakul_preet_singh_and_jackky_bhagnani visit ram mandir

Rakul-Jackky Viral Video: बॉलीवुड के न्यू कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज कल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए है। खबरों की माने तो जल्द ही ये कपल गोवा में सात फेरे लेंगे। शादी की ख़बरों के बीच कपल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कपल राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे है।

राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे रकुल प्रीत-जैकी भगनानी

रकुल और जैकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो मुंबई के राम मंदिर में दर्शन करते नज़र आ रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है की दोनों भगवान राम की भक्ति में लीन नज़र आ रहे है।

इस दौरान अभुिनेत्री रकुल ने जहां ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना हुआ है। तो वहीं जैकी कुर्ता-पायजामा पहने दिखाई दिए। बता दें कि मुंबई में राम मंदिर की प्रतिकृति रथ उन लोगों के लिए बनाई गई है जो लोग 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जा पाएंगे।

गोवा में इस दिन करेंगे शादी

खबरों की माने तो 22 फरवरी को रकुल और जैकी गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपल प्राइवेट वेडिंग करेंगे। जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे। वेडिंग के दौरान नो फोन पॉलिसी होगी।

साल 2022 में रिश्ते पर लगी थी मुहर

बता दें की साल 2022 में रकुल प्रीत ने अपने रिलोशनशिप को कंफर्म किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर कर जैकी भगनानी के साथ रिलेशनशिप को लेकर हामी भरी थी।

Share This Article