Entertainment : Rakul Preet Singh: नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी रकुल प्रीत, दिसंबर में होगी शूटिंग पूरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rakul Preet Singh: नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी रकुल प्रीत, दिसंबर में होगी शूटिंग पूरी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
rakul and neena

Rakul Preet Singh: आज के दौर में बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बन रही है जिसमें महिलाओं को मैन करैक्टर के रूप में पेश किया जा रहा है। ऐसे में कई ऐसे एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने दम पर फिल्में चलाई है। ये फिल्में उन्हें एक बेहतरीन कलाकार के रूप में स्थापित करती है। ऐसी ही एक फिल्म अभिनेत्री राकुलप्रीत लेकर आ रही है। जिसमें महिला ही फिल्म का केंद्र है।

आशीष शुक्ला के साथ प्रोजेक्ट किया साइन

दे दे प्यार दे’ और ‘थैंक गॅाड’ जैसी फिल्में करने के बाद अभिनेत्री ने फिल्म छतरीवाली में भी अभिनय किया था। जिसमें महिला मैन करैक्टर थी। ऐसे में अब खबर आ रही है की अभिनेत्री राकुलप्रीत सिंह एक फिल्म कर रही है। अनदेखी सीरीज के ही निर्देशक आशीष शुक्ला के साथ उन्होंने एक और प्रोजेक्ट साइन किया है।

नीना गुप्ता भी साथ आंएगी नजर

इस फिल्म का भार भी अभिनेत्री रकुल के ही कंधों में होगा। इस फिल्म में उनका साथ देने अभिनेत्री नीना गुप्ता भी शामिल होंगी। बधाई हो और गुड बाय में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली नीना इस सीरीज में भी कॉमेडी का तड़का लगाती हुई नज़र आएंगी।

फिल्म का नाम?

कामेडी थ्रिलर इस फिल्म का नाम अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है। इस फिल्म में मैन भूमिका में अभिनेत्री रकुल और नीना है। इसके अलावा भी कई बेहतरीन कलकार इस फिल्म का हिस्सा होंगे। मेकर्स का फिल्म को अक्टूबर में शूट करने का प्लान है। सब ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग दिसंबर तक खत्म हो जाएगी।

रकुल की आने वाली फिल्म

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रकुल ने बताया था की वो अब कमर्शियल मसाला फिल्मों और महिला प्रधान फिल्मों के बेच बैलेंस बना कर चलेंगी। बता दें की रोल जल्द ही डायरेक्टर कमल हासन के साथ पैन इंडिया फिल्म ‘इंडियन 2’ में अभिनय करती दिखाई देंगी

Share This Article