Highlight : Rakshabandhan: कौन है पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन? 30 साल से बांध रही है राखी, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rakshabandhan: कौन है पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन? 30 साल से बांध रही है राखी, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Rakshabandhan: Who is PM Modi's Pakistani sister?

क्या आप जानते हैं पीएम मोदी की एक पाकिस्तान मूल की मुंहबोली बहन है। पाकिस्तान की यह बहन उन्हें सालों से राखी बांध रही है। पीएम मोदी की इस बहन का नाम- कमर शेख है। इस बार भी कमर शेख 18 अगस्त को दिल्ली पहुंच रही हैं। 19 अगस्त को वे पीएम मोदी को राखी बांधेंगी।

स्पेशल राखी बांधती है कमर शेख

बता दें कि कमर शेख 30 सालों से पीएम मोदी को राखी बांध रही है। खास बात यह है कि वो जो राखी पीएम मोदी को बांधती है वो उसे खुद तैयार करती है। इस साल भी उन्होनें पीएम मोदी के लिए स्पेशल राखी तैयार की है। वह पीएम मोदी की प्रशंसक हैं।

festival

कराची में है कमर शेख का निवास

कमर शेख मूल रुप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं। कराची में उनका निवास हैं। उनका निकाह सन् 1981 में अहमदाबाद के रहने वाले मोहशीन से हुआ था जो कि पेशे से पेंटर हैं। इसके बाद से कमर शेख नियमित रुप से हिंदुस्तान में ही रह रही हैं।

festival

कैसे हुई कमर शेख की नरेंद्र मोदी से भेंट?

दरअसल, ये कहानी तीन दशक से भी ज्यादा पुरानी है। साल 1990 की बात है जब कमर शेख पहली बार नरेंद्र मोदी से मिली थी। तब नरेंद्र मोदी गुजरात के प्रदानमंत्री थे। मोदी से कमर शेख को गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल स्वरूप सिंह ने मिलवाया था। उसके बाद से कमर शेख हर साल अपने हाथों से बनी राखी पीएम मोदी की कलाई पर बांधती हैं।

festival

तीन साल तक नहीं मना पाई पीएम के साथ Rakshabandhan

हालांकि कमर शेख तीन साल तक कोरोना के कारण पीएम मोदी को राखी नहीं बांध पाई। उन्हें साल 2020, 2021 और 2022 में पीएम मोदी को राखी न बांधने का मलाल है।

Share This Article