Entertainment : पति की सच्चाई जानकर उड़े राखी के होश, बिजनेसमैन नहीं ड्राईवर निकला आदिल दुर्रानी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पति की सच्चाई जानकर उड़े राखी के होश, बिजनेसमैन नहीं ड्राईवर निकला आदिल दुर्रानी

Yogita Bisht
3 Min Read
rakhiii sawant

राखी सावंत कभी अपनी बातों तो कभी अपनी शादी के लिए अक्सर चर्चाओं में रहती है। अभी हाल में ही राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो कहती हुई नज़र आ रही ही की उनका पति आदिल ड्राइवर है और झोपड़पट्टी में रहता है।

राखी ने अपने पति को लेकर किया एक और खुलासा

राखी सावंत आज कल अपनी शादी को लेकर बहुत सुर्ख़ियों में है। राखी ने अपने दूसरे पति के खिलाफ अफेयर, चोरी, और डोमेस्टिक वॉइलेंस का केस दर्ज कर दिया था। जिसके चलते आदिल दुरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आए दिन राखी अपने पति को लेकर नए नए खुलासे करती रहती है। अब खबर आयी है की राखी ने अपने पति का एक और खुलासा किया है। राखी ने बताया की उनका पति एक ड्राइवर है।

बिजनेसमैन नहीं ड्राईवर है राखी का पति

राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राखी कार में बैठकर जोर जोर से रोते हुए कह रही है की उनका पति ड्राइवर है। आगे उन्होंने कहा की आदिल एक ड्राइवर है और वह गरीब है। इसके साथ ही राखी ने कहा है कि मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है पर उन्होंने मुझसे झूठ बोला है।

आदिल को मुझे पहले ही सच बता देना चाहिए था। उसने मुझसे कहा की मैं बिज़नेसमैन हूँ, जबकि वह ड्राइवर निकला। वीडियो में राखी इस बात को लेकर दुखी नजर आ रही थी। राखी फूट फूट कर रो रही थी।

आदिल के घर पहुंच कर हुआ खुलासा

आपको बता दें की राखी सावंत कुछ दिन पहले आदिल के घर पहुंची थी। घर में ताला लगा हुआ था। बाद में राखी को पता चला की आदिल और उसका परिवार वहां नहीं रहता है। उन्होंने वीडियो द्वारा बताया की आदिल गरीब है और ड्राइवर का काम करता है। इतना ही नहीं राखी ने कहा कि आदिल झोपड़ पट्टी में रहता है।

फिलहाल सलाखों के पीछे है आदिल

आपको बता दें की राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हुई है। राखी ने आदिल के ऊपर डोमेस्टिक वॉयलेंस और चोरी का आरोप लगाया है। इस वक्त राखी का पति आदिल सलाखों के पीछे है। माना जा रहा है कि बाद में आदिल की मुश्किलें और बढ़ सकती है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।