Entertainment : राखी सावंत करेंगी पीएम मोदी से मुलाकात, इस बात के डर से मांग रही है जेड सिक्योरिटी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राखी सावंत करेंगी पीएम मोदी से मुलाकात, इस बात के डर से मांग रही है जेड सिक्योरिटी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
rakhi sawant

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी की राखी सावंत आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। पहले वो अपने  पति आदिल के साथ हुए विवाद की वजह से चर्चा का विषय बनी थी। हाल ही में राखी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा मेल भी आया था। अब राखी ने देश के प्रधानमंत्री से मिलने की बात कही है।

राखी सावंत मांग रही है जेड सिक्योरिटी

जानकारी के लिए बता दें की राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले दवा किया था की उन्हें लॉरेंस  बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी भरा मेल आया था। जिसमें लिखा था की सलमान खान को वो मुंबई में मारेंगे। इन सब में तू मत घुस नहीं तो  प्रॉब्लम हो जाएगी। 

बता दें की की सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी। जिसके बाद सलमान को अपना भाई मानने वाली राखी ने इस मामलें में दखल दी। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो भी पोस्ट की थी जिसमें वो गैंग से उठक बैठक करके माफ़ी मांगते हुए नज़र आ रही थी।

पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात

बीती रात मुंबई में एक इवेंट हुआ था। जिसमें कई हस्तियों ने शिरकत की थी। इस इवेंट में राखी भी मौजूद थी। इसी इवेंट में राखी ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा की वो देश के प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से मिलेगी। उन्होंने बताया की उन्हें धमकी  भरे मेल आए है।

इसलिए उन्हें जेड सिक्योरिटी चाहिए। आगे उन्होंने कहा की जब एक्ट्रेस कंगना रनौत को मिल सकती है तो उन्हें क्यू नहीं। वो सिक्योरिटी के सिलसिले में पीएम मोदी राज नाथ सिंह से मुलाकात करेंगी।

फैंस उड़ा रहे हैं मजाक

राखी सावंत के इस इंटरव्यू की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग की ये  वीडियो को देखकर हसी नहीं रुक रही। उन्होंने राखी के इस वीडियो की खूब मजाक उड़ाई। एक यूजर ने लिखा बस अब यही काम रह गया है मोदी जी के पास इनकी देखभाल करने के लिए, हद है यार’। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा ये तो गंभीर बात कर रही है पर फिर भी मुझे हसी क्यों आ रही है। तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा मतलब कुछ भी।

bollywood news
Share This Article