Entertainment : Rakhi Sawant ने आदिल की दूसरी शादी पर किया रिएक्ट, गुस्से में दी गालियां, कहा- 'मैं आ रही हूं इंडिया' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rakhi Sawant ने आदिल की दूसरी शादी पर किया रिएक्ट, गुस्से में दी गालियां, कहा- ‘मैं आ रही हूं इंडिया’

Uma Kothari
2 Min Read
Rakhi Sawant adil durani (1)

Rakhi Sawant on Adil Khan: राखी सावंत और उनके एक्स पति आदिल खान अक्सर खबरों में बने रहते है। हाल ही में आदिल ने बिग बॉस फेम सोमी खान से शादी रचाई है। सोशल मीडिया पर भी दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है। ऐसे में अब इस खबर पर राखी ने रियेक्ट किया है। राखी की एक वीडियो इंटरनेट पर छायी हुई है। जिसमें वो गालियां देती नज़र आ रही हैं।

Rakhi Sawant ने आदिल की दूसरी शादी पर किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो आदिल पर गुस्सा करती नज़र आ रही है। उन्होंने कहा-‘ पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया और दूसरी शादी कर ली। मीडिया में गंदगी फैला रहा है। तुझे क्या लग रहा है तू फेमस है। तू कितना राखी सावंत को यूज़ करेगा। तुझे मैंने रोजी-रोटी दे दी। मेरे नाम से तू सुर्ख़ियों में है। मैं बहुत जल्द हिंदुस्तान आ रही हूं, तू रुक।’

आदिल खान ने कहा था ये?

बता दें की हाल में आदिल ने मीडिया से बातचीत कर कहा था की उन्होंने राखी के खिलाफ बहुत सारी FIR दर्ज की है। दुबई में वो इसलिए है क्योंकि हमने राखी के ऊपर कई सारे केस किए है। जिसके चलते राखी को बेल भी नहीं मिल रही है। 4-5 महीने से वो भाग ही रही है। जिसके चलते वो दुबई में है। इंडिया आने पर वो दो घंटों के अंदर जेल में होगी।

काफी समय से चल रहा है विवाद

जानकारी के लिए बता दें की राखी और आदिल के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों ने पहले सीक्रेट मैरिज की। जिसके बाद उनके बीच लड़ाई-झगडे होने शुरू हो गए। दोनों ने एक दूसरे के ऊपर कई सारे गंभीर आरोप भी लगाए। जिसके चलते आदिल जेल भी गए थे ।

Share This Article