बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी की राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन आजकल वो अपनी हेल्थ को लेकर चर्चाओ में हैं। काफी समय से राखी अपनी हेल्थ को लेकर परेशान है। अपनी जिंदगी की पल-पल की अपडेट वो फैंस के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में राखी ने बताया था कि उन्हें ट्यूमर है। जिसका इलाज चल रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस ने इसी मामले में खुलकर बात की है।
सलमान खान ने भरे Rakhi Sawant के मेडिकल बिल्स
बता दें कि आजकल Rakhi Sawant दुबई में हैं। जहां वो अपनी सेहत का ख्याल रख रही हैं। ऐसे में राखी ने अपनी हेल्थ का अपडेट देते हुए मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनके हास्पिटल के बिल्स सलमान खान ने भरे हैं। वो एक मुश्किल दौर से गुजर रही है। उन्होंने जो कुछ भी फेस किया, उसपर राखी ने बात की है।
Rakhi Sawant के पेट में था ट्यूमर
राखी ने मीडिया से बातचीत कर कहां कि पहले डॉक्टर्स को लगा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। लेकिन जांच में पता चला कि उनके पेट में 10 सेमी का ट्यूमर था। इलाज से उन्होंने वो ट्यूमर हटा दिया। इस मुश्किल धड़ी में राखी ने एक्स हसबैंड रितेश के साथ खड़े रहने की भी बात की।
कभी मां नहीं बन पाएंगी राखी
राखी ने आगे कहा कि वो मां नहीं बन सकतीं हैं। लेकिन वो सरोगेसी से मां बनने के बारे में विचार करेंगी। जिसके बाद उन्होंने अपने एक्स पति आदिल दुर्रानी पर भी बात की। उन्होंने बताया कि आदिल ने उनका फोन हैक किया।राखी के खिलाफ आदिल के न्यूड वीडियोज लीक करने का केस भी फाइल किया। राखी ने बताया कि आदिल ने खुद ही अपनी न्यूड वीडियोड लीक की और उनपर ब्लेम डाल दिया।