Entertainment : Rakhi Sawant: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राखी सावंत को दी धमकी, ईमेल भेज लिखा सलमान से दूर रह नहीं तो..... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rakhi Sawant: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राखी सावंत को दी धमकी, ईमेल भेज लिखा सलमान से दूर रह नहीं तो…..

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bollywood news

जैसा की आप लोग जानते ही होंगे बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान को काफी बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इन धमकियों के पीछे का मास्टरमाइंड सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाला गुंडा लॉरेंस बिश्नोई है। इसकी की वजह से सलमान ने अपने आस-पास सुरक्षा का इंतज़ाम तगड़ा कर दिया है।

इसी बीच अब खबर आई है की राखी सावंत को भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। जिसमें उन्हें इस मामलें से दूर रहने की चेतावनी दी है।

ड्रामा क्वीन को मिला  धमकी भरा मेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी को भी धमकी भरा ईमेल आया है। राखी को ये मेल गुर्जर प्रिंस नाम के एक शख्श ने भेजा है। ये व्यक्ति दावा कर रहा है की वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। बता दें की राखी को दो बार धमकी वाली मेल आई है। पहला सुबह करीब 7:22 पर और दूसरा दोपहर 1:19 पर। मेल में राखी को इस मामलें से दूर रहने को कहा गया है। इसके साथ ही मेल में लिखा गया था की मुंबई में सलमान को मारने की प्लानिंग चल रही है।

bollywood news

सलमान के समर्थन में आई थीं सामने

जानकारी के लिए बता दें की एक महीना पहले राखी ने सलमान को लॉरेंस बिश्नोई वाले मामलें में सपोर्ट किया था। राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में अभिनेत्री ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उठक-बैठक कर मांगी मांगी थी। साथ ही वीडियो में वो कहती हुई दिख रही थी की उनके भाई सलमान खान पर बुरी नज़र मत डालों।    

सलमान खान कई फिल्मों में आएंगे नज़र

सलमान खान की अपकमिंग मूवी की बात करें तो अभिनेता जल्द ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखाई देंगे। एक्शन-कॉमेडी फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी। इसके अलावा वो कई सारे प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे। जिसमें से वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स से जुड़ी फिल्म टाइगर थ्री और टाइगर वर्सेज पठान शामिल है।

Share This Article