Entertainment : ये कैसा हो गया Rakhi Sawant का हाल? एक्ट्रेस ने कहा, पति आदिल ने बना दिया भिखारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ये कैसा हो गया Rakhi Sawant का हाल? एक्ट्रेस ने कहा, पति आदिल ने बना दिया भिखारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
rakhi sawant 3

ड्रामा क्वीन राखी सावंत आजकल काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं। अभिनेत्री आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी रहती है। दरअसल जबसे राखी के पति आदिल दुर्रानी जेल से आए है तब से ही वो अभिनेत्री पर आरोप लगाए जा रहे है।

राखी ने भी पति आदिल के ऊपर मानहानि का केस किया है। इसी बीच राखी का एक नया लुक देखने को मिला है। उन्होंने मीडिया को अपने लुक के बारे में भी बताया है।

राखी ने कटवा दिए बाल

राखी को पैपराजी द्वारा ब्यूटी पार्लर के बाहर देखा गया। राखी का इस बार एक दम अलग ही लुक देखने को मिला। राखी छोटे बालों में देखी गई। जब मीडिया ने उनसे लुक के बारें में पुछा। तो उन्होंने खुलासा किया टेंशन की वजह से उन्हें बाल छोटे करवाने पड़े।

उन्होंने कहा की टेंशन से उनके बाल झड़ने शुरू हो गए। वो अपने बाल छोटे नहीं करवाना चाहती थी लेकिन उन्हें करवाने पड़े। राखी के साथ शर्लिन चोपडा को भी देखा गया। राखी ने आगे कहा की उमराह करके वापस आई तो मेरी दोस्त मेरे पास आ गई।

https://twitter.com/viralbhayani77/status/1698768422904172864?t=KDYJNAY3i4WFHgIEmE5Wig&s=08

आदिल के बताया अपनी हालत का जिम्मेदार

इस दौरान उन्होंने आदिल के बारे में भी बात की। कैसे आदिल की वजह से उन्हें बाल कटवाने पड़े। आदिल की वजह से उन्होंने अपने पैसे और दोस्त दोनों खो दिए। राखी ने कहा की उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स आ रहे है। आदिल ने उनकी जिंदगी ख़राब कर दी है। मेरे दोस्त पैसे सब कुछ छीन लिया।

गाड़ियों की जगह उन्हें अब ऑटो से जाना पद रहा है। आगे उन्होंने कहा की आदिल एक बढ़िया लिफ़ जी रहा है। गाड़ियों मैं घूम रहा है और वो उसकी वजह से कठनाई झेल रही है। बता दें की पैपराजी से बातचीत के बाद वो ऑटो में जाती हुई देखी गई।

https://twitter.com/viralbhayani77/status/1698771140314099983?t=TKW7J5MS5Z-q1nn_R7d5jg&s=08
Share This Article