रजनीकांत की Jailer Movie का नया प्रोमो, जानिए Release Date 

Jailer Movie: फिल्म का नया प्रोमो हुआ रिलीज़, रजनीकांत का स्वैग और तमन्ना भाटिया का डांस है कातिलाना

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
JAILER PROMO 2

इस साल अगस्त का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी अच्छा गुजरने वाला है। इस महीने काफी सारी बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज़ होने जा रही है। इस महीने सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय की बहुचर्चित फिल्म ‘ओहएमजी 2’ भी रिलीज़ होने जा रही है। दोनों ही फिल्में एक ही दिन 11 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है।

Jailer movie release date 

अब ऐसे में अब इस फिल्म से पहले साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की Jailer movie रिलीज़ होने जा रही है। तमन्ना भाटिया स्टारर ये फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

 ‘जेलर 2’ का जारी हुआ  प्रोमो

‘जेलर’ फिल्म का गाना ‘कांवाला’ चर्चाओं में है। इस गाने में तमन्ना के डांस मूव्स और रजनीकांत के  सिग्नेचर स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया है। रजनीकांत अपने स्टाइल और अभिनय की वजह से दर्शकों के चहेते सुपरस्टार है। उन्हें दर्शक आज भी काफी पसंद करते है। फिल्म इंडस्ट्री में उनका क्रेज अविश्वसनीय है।

https://twitter.com/sunpictures/status/1688220905833406464

Jailer movie जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का दूसरा प्रोमो रिलीज़ कर दिया है। प्रोमो के शुरुआत में ‘कांवाला’ म्यूजिक बजता है। इसमें कई सारे सीन दिखाए जाते है। प्रोमो में रजनीकांत बंदूक को पेट में छुपा देख हैरान हो जाते है।

रजनीकांत का स्वैग है कातिलाना

Jailer movie का प्रोमो काफी अच्छा है। फिल्म को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ किया जाएगा। हाल ही में फिल्म का पहला प्रोमो भी मेकर्स द्वारा जारी किया जा चुका है। 72 वर्षीय रजनीकांत का स्टाइल और स्वैग प्रोमो में देखा जा सकता है। अभिनेता इस उम्र में भी आज कल के कई स्टार्स को स्वैग में मात दे सकते है।

https://twitter.com/sunpictures/status/1688209348571324416

रजनीकांत की फिल्म इस दिन देगी दस्तक

इस फिल्म को नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म सिनेमाघरों में jailer movie release date 10 अगस्त को होगी। पहली  बार रजनीकांत और नेल्सन दिलीप कुमार किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए  है। फिल्म को प्रोड्यूस सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ भी है।

Share This Article