Entertainment : Jailer Release: रजनीकांत के लिए फैंस हुए क्रेजी, 'जेलर' ने एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jailer Release: रजनीकांत के लिए फैंस हुए क्रेजी, ‘जेलर’ ने एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
jailer

 साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म जेलर आज सिनेमाघरों पर रिलीज़ हो चुकी है। दो साल बाद रजनीकांत ने इस फिल्म से बड़े पर्दें पर वापसी की है। ऐसे में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने विचार शेयर कर रहे है। रजनीकांत की ये फिल्म रिलीज़ से पहले भी काफी चर्चाओं में थी।

ब्लॉकबस्टर है फिल्म

नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्युस मिल रहे है। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहेगी। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिल्म देखने के बाद इसे ब्लॉकबस्टर कहा। तो वहीं कुछ ने फिल्म के फर्स्ट हाफ के बाद ही फिल्म को धमाकेदार घोषित कर दिया।

फिल्म की स्टारकास्ट

रजनीकांत की इस फिल्म के लिए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में आज जब फिल्म रिलीज हुई तो थिएटर दर्शकों से हाउसफुल हो गया। फिल्म तमिल लैंग्वेज में बनी है। लेकिन इसे हिंदी, तेलुगु आदि भाषाओं में रिलीज किया गया है।

इस फिल्म में थलाइवा के साथ तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ, विनायकन, योगी बाबू,  और मोहनलाल जैसे कलाकार अभिनय करते दिखाई देंगे। 

देश में फिल्म का क्रेज

रजनीकांत को भगवन की तरह पूजा जाता है। ऐसे में उनकी फिल्म रिलीज़ हो रही हो और दर्शक देखने न जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। खबरों की माने तो जेलर ने देश में 14.18 करोड़ की प्रे बुकिंग की है।

तमिल लैंग्वेज में फिल्म ने 5,91,221 टिकट बेचे है। जिससे फिल्म ने 12.82 करोड़ की कमी की है। तो वहीं  तेलुगू में 77,554 टिकट प्रिबुक हुए है। जिससे 1.35 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है।

जापानी कपल इंडिया आया फिल्म देखने

रजनीकांत के फैंस देश में ही नहीं पूरी दुनिया में मौजूद है। जापान में भी अभिनेता की अच्छी खासी फॉलोइंग है। जापान से एक कपल इंडिया अभिनेता की फिल्म देखने आए है। वो ओसका से चेन्नई जेलर देखने आए है। इतनी दीवानगी सुपरस्टार रजनीकांत के लिए नहीं होगी तो फिर किसके लिए होगी।

पहले दिन जेलर की कमाई?

फिल्म के एडवांस बुकिंग में काफी टिकट बुक हुए है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म से ओपनिंग डे पर 40-45 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करने की उम्मीद है। फिल्म इंडिया में चार दिनों के अंदर 100 करोड़ का आकड़ा पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में अब देखना ये है की फिल्म कितनी कमाई करेगी।

Share This Article