Entertainment : Srikanth Day 3 Collection: राजकुमार की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, श्रीकांत ने संडे को की सबसे ज्यादा कमाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Srikanth Day 3 Collection: राजकुमार की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, श्रीकांत ने संडे को की सबसे ज्यादा कमाई

Uma Kothari
2 Min Read
Rajkummar Srikanth

Srikanth Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार की फिल्म ‘श्रीकांत’ थिएटर में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अच्छे रिव्यु के अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म धमाल मचा रही है।

Srikanth ने पहले दो दिन कमाए इतने करोड़

तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की शुरुआत भले ही कम कमाई से हुई हो। लेकिन फिल्म वीकेंड्स पर अच्छा कारोबार कर रही है। फिल्म ने शनिवार के मुकाबले बेहतरीन बिज़नेस किया है। 10 मई को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे 2.25 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। जिसके बाद शनिवार को फिल्म ने 4.2 करोड़ की कमाई की।

संडे को श्रीकांत ने मचाया धमाल (Srikanth Day 3 Collection)

तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है। खबरों की माने तो राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ रविवार को पांच करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में फिल्म की तीन दिन की कमाई 11.95 करोड़ हो गई है। इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, शरद केलकर आदि कलाकार लीड रोल में हैं।

Share This Article