Entertainment : राजकुमार राव की Srikanth का पहला लुक हुआ जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राजकुमार राव की Srikanth का पहला लुक हुआ जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Uma Kothari
2 Min Read
rajkumar rao srikanth first look out

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म एक बायोपिक होने वाली है। अभिनेता की फिल्म श्रीकांत(Srikanth) जल्द ही सिनेमाेघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में अभिनेता के अलावा साउथ के सुपरस्टार सूर्या की पत्नी और एक्ट्रेस ज्योतिका भी अभिनय करते नजर आएंगे। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।

राजकुमार राव की Srikanth का फर्स्‍ट लुक जारी

राजकुमार राव फिल्म Srikanth में फेमस इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला का रोल अदा करते दिखाई देंगे। ऐसे में मूवी से अभिनेता का पहला लुक सामने आया है। पोस्टर में राजकुमार दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म का नाम इग्लिश और ब्रेल लिपि में लिखा गया है। राजकुमार राव हिंदी जगत के एक बेहतरीन अभिनेता है। ऐसे में लुक देखने के बाद हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है।

Srikanth की रिलीज डेट बदली

बता दें की फिल्म का टाइटल पहले ‘श्री’ फाइनल किया गया था। साथ ही ये फिल्म पिछले साल रिलीज की जानी थी। लेकिन बाद में फिल्म का नाम और रिलीज डेट दोनों चेंज किए गए। अब ये फिल्म 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म का प्रभास की फिल्म ‘कल्कि एडी 2898’ के साथ क्लैश देखने को मिलेगा।

Share This Article