साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत आज कल आध्यात्मिक यात्राएं कर रहे है। हाल ही में वो हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले थे। ऐसे में आज कल वो उत्तराखंड आए हुए है। जहां उन्होंने आज केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन किए । 73 साल के रजनीकांत ने केदारनाथ-बदरीनाथ धाम के दर्शन किए।
सुपरस्टार रजनीकांत ने किए केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन
सुपरस्टार रजनीकांत ने आज बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लिए है। ऐसे में अभिनेता की दर्शन करने की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है।

बता दें कि चेन्नई से अभिनेता बुधवार की शाम उत्तराखंड के देहरादून आए थे। जहां उन्होंने उत्तराखंड आने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मीडिया को अपनी आध्यात्मिक यात्राओं के बारे में बताया।

कल खबर आई थी कि वो ऋषिकेश से बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने के लिए निकल गए है। ऐसे में आज अभिनेता ने बाबा केदार और बदरीनाथ के दर्शन कर लिए है। ऐसे में धाम से उनकी तस्वीरें भी सामने आई है।

खबरों की माने तो बदरी धाम और केदार बाबा के दर्शन करने के बाद रजनीकांत द्वाराहाट के लिए रवाना होंगे।