पीएम Narendra Modi के स्वच्छता अभियान से जुड़े Rajinikanth

Akshay Kumar के बाद पीएम Narendra Modi के स्वच्छता अभियान से जुड़े Rajinikanth, ट्वीट कर लिखा ये

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Swachhata Abhiyan

Swachhata Abhiyan: बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पीएम नरेंद्र( Narendra Modi) मोदी के स्वच्छता अभियान का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की।

जिसमें अभिनेता सफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे अब अक्षय के बाद साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी पीएम के इस अभियान को सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है।

स्वच्छता अभियान के लिए Rajinikanth का पोस्ट

दिग्गज एक्टर रजनीकांत ने अपबने ऑफिशियल एक्स(ट्विटर) अकाउंट से स्वच्छता अभियान से जुड़ा एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा एक हैल्दी वातावरण की शुरुआत साफ़-सुथरे वातावरण से होती है।

चलिए भारत को साफ़ रखते है। #SwachhBharat अभिनेता की ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही यूजर अभिनेता की इस अभियान से जुड़ने पर उनकी तारीफ कर रहे है।

https://twitter.com/rajinikanth/status/1708405923880788261

Akshay Kumar भी बने स्वच्छता अभियान (Swachhata Abhiyan) का हिस्सा

रजनीकांत से पहले मिस्टर खिलाड़ी ने भी स्वच्छ भारत अभियान के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें व्हाइट शर्ट पहने अभिनेता झाड़ू मार रहे थे।

उन्होंने सफाई करते हुए अपनी एक फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की। पोस्ट के कैप्शन में अक्षय ने लिखा ‘देश के बाहर होने के बाद भी मुझे कोई स्वच्छता अभियान से जुड़ने से नहीं रोक सकता। इसलिए मैं आप से कहूंगा की आप जहां भी हो अपने स्थान और दिमाग को स्वच्छ रखे।’

akshay post on Swachhata Abhiyan

पीएम मोदी ने की थी ये अपील

बता दें की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक ट्वीट किया। स्वच्छता अभियान (Swachhata Abhiyan) से जुड़ें इस ट्वीट में उन्होंने लिखा की ‘स्वच्छ भारत की जिम्मेदारी देश के सभी देशवासियों की है। ऐसे में हम सब मिलकर एक घंटे के लिए कल सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए निकाले और एक उज्ज्वल निर्माण में योगदान दें।’

Share This Article