Char Dham Yatra : उत्तराखंड पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा के लिए हुए रवाना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा के लिए हुए रवाना

Uma Kothari
2 Min Read
rajinikanth-IN Uttarakhand kedarnath badrinath yatra

साउथ के सुपरस्‍टार रजनीकांत आज कल आध्यात्मिक यात्राएं कर रहे है। हाल ही में वो हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले थे। और अब वो केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे है। 73 साल के रजनीकांत केदारनाथ-बदरीनाथ धाम की यात्रा करेंगे। वो चेन्नई से कल शाम उत्तराखंड के देहरादून आए। जहां उन्होंने मीडिया को अपनी आध्यात्मिक यात्राओं के बारे में बताया।

rajnikant-in uttarakhand

आध्यात्मिक यात्रा पर निकले रजनीकांत

सुपरस्‍टार रजनीकांत बीते दिन उत्तराखंड पहुंचे। बता दें कि अभिनेता प्रदेश केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करने आए है। खबरों की माने तो वो यात्रा के लिए रवाना हो गए है। बुधवार शाम उत्तराखंड आने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की।

मीडिया से बातचीत कर उन्होंने कहा, ‘सभी को आध्यात्मिकता की आवश्यकता है। ये हर एक व्यक्ति के लिए इम्पोर्टेन्ट है। आध्यात्मिक का मतलब है शांति का अनुभव करना। साथ ही भगवान में विशवास रखना। हर वर्ष वो अपनी आध्‍यात्‍म‍िक यात्राओं से कुछ नया अनुभव पाते है।’

rajnikant in uttarakhand

रजनीकांत केदारनाथ-बदरीनाथ की यात्रा के लिए हुए रवाना

मीडिया से बातचीत करने के बाद रजनीकांत ऋषिकेश के शीशम झाड़ी स्थित दयानंद आश्रम पहुंचे। ऋषिकेश में ही अभिनेता ने रात बिताई। जिसके बाद आज सुबह ऋषिकेश से अभिनेता बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने के लिए निकल गए है। बदरी धाम और केदार बाबा के दर्शन करने के बाद रजनीकांत द्वाराहाट के लिए रवाना होंगे।

Share This Article