Entertainment : Rajinikanth Biopic: रजनीकांत पर बनने जा रही बायोपिक! ‘थलइवा’ के रोल में ये अभिनेता आएंगे नजर? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rajinikanth Biopic: रजनीकांत पर बनने जा रही बायोपिक! ‘थलइवा’ के रोल में ये अभिनेता आएंगे नजर?

Uma Kothari
2 Min Read
Happy Birthday Rajinikanth

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के फैंस टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक फैले हुए है। देश के साथ-साथ विदेशो में भी अभिनेता के करोड़ों चाहने वाले हैं। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में अभिनेता ने काफी संघर्ष किया था।

उनका जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं। अभिनेता बनने से पहले रजनीकांत बस कंडक्टर की नौकरी करते थे। उनका सुपरस्टार बनने तक का सफर काफी प्रेरणादायक है। ऐसे में खबरों की माने तो सुपरस्टार की जिंदगी पर बायोपिक(Rajinikanth Biopic) बनने जा रही है। जिसको साजिद नाडियाडवाला बनाने वाले है।

रजनीकांत पर बनने जा रही बायोपिक! (Rajinikanth Biopic)

सुपरस्टार Rajinikanth के करोड़ों प्रशंसक हैं। जब भी अभिनेता की कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो साउथ में लोग उनकी फोटो के कटआउट को भगवान की तरह दूध से नहलाते दिखाई देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता के जीवन पर फिल्म बनने वाली है। जिसको निर्माता साजिद नाडियाडवाला बनाने वाले है। इस बायोपिक को सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

साउथ का ये एक्टर निभाएगा भूमिका

खबरों की माने तो अभिनेता की बायोपिक स्क्रीनिंग फेज में चल रहा है। इस फिल्म के लिए कलाकारों को सेलेक्ट नहीं किया गया है। इसी बीज खबर आ रही है कि इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत का किरदार पूर्व दामाद अभिनेता धनुष निभा सकते है।

Rajinikanth इन फिल्मों में आएंगे नजर

रजनीकांत के आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभिनेता लोकेश कनगराज की ‘कुली’ में अभिनय करते दिखाई देंगे। तो वहीं हुकुम (जेलर 2 ) में भी अभिनेता मुख्य भूमिका निभाएंगे।

Share This Article