Rajasthan Plane Crash: राजस्थान के चुरू(Churu) से एक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पर भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया है। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मीडिया एजेंसी की खबर के मुताबिक ये जगुआर फाइटर जेट है। अब तक इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
चुरू में भारतीय वायु सेना का प्लेन क्रैश Rajasthan Plane Crash
चूरू जिले में प्लेन क्रैश की सूचना से सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों की माने तो प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चुरू एसपी जय यादव ने इस बात की पुष्टि की है कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची राजलदेसर पुलिस को प्लेन के मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं।