Trending : अनोखी प्रेम कहानी!, 70 साल लिव-इन में रहने के बाद रचाई शादी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अनोखी प्रेम कहानी!, 70 साल लिव-इन में रहने के बाद रचाई शादी

Uma Kothari
3 Min Read
after-living-in-a-live-in-relationship fpr almost 70 years rajasthan couple got married

राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसे सुनकर चेहरे पर मुस्कान और दिल में सुकून दोनों आ जाए। यहां 95 साल के रामा भाई अंगारी और 90 साल की जीवली देवी ने वो किया जो शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी। 70 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाने या यू कहें कि लिव-इन (live-in relation) में रहने के बाद आखिरकार उन्होंने शादी कर ली।

राजस्थान की अनोखी प्रेम कहानी!

ये कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं बल्कि असली ज़िंदगी की वो कहानी है। जहां मोहब्बत ने वक्त की दीवारें लांघ दीं। दोनों पिछले सात दशकों से साथ रह रहे थे। इतने लंबे वक्त में उन्होंने एक परिवार बसाया। आठ बच्चों को जन्म दिया और अब वो बच्चे खुद अपने जीवन में काफी आगे निकल चुके हैं।

live-in relation

70 साल लिव-इन में रहने के बाद रचाई शादी

सबसे खास बात ये रही कि इस शादी का ख्वाब खुद दूल्हा-दुल्हन ने नहीं बल्कि उनके बच्चों ने पूरा किया। जब उन्हें ये पता चला कि उनके माता-पिता कभी विधिवत शादी नहीं कर पाए थे तो उन्होंने इसे एक यादगार मौका बना दिया। गांव में पूरी धूमधाम से शादी के कार्यक्रम हुए। हल्दी, मेहंदी, बिंदोरी, डीजे… सबकुछ हुआ जैसे किसी जवान जोड़े की शादी हो रही हो।

हजारों लोग बने शादी के गवाह

गांववालों ने भी दिल खोलकर इस मौके को सेलिब्रेट किया। हजारों लोग इस शादी के गवाह बने। हर कोई इस अनोखी जोड़ी की कहानी को मोबाइल में कैद करता दिखा। सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।

समाज को एक प्यारा सा संदेश

रामा भाई और जीवली देवी के बच्चे न सिर्फ प्यार से भरे हुए हैं। बल्कि जीवन में भी सफल हैं। कोई किसान है, कोई शिक्षक, कोई नर्स। चार तो सरकारी नौकरी में हैं। सबने मिलकर ये साबित कर दिया कि सच्चा सम्मान सिर्फ विरासत में नहीं रिश्तों को निभाने में मिलता है। इस शादी ने समाज को एक प्यारा सा संदेश भी दिया है प्यार उम्र नहीं देखता, बस दिल से निभाया जाता है।

Share This Article