Entertainment : महेश बाबू संग फिल्म बनाएंगे राजामौली, रामायण के इस किरदार से इंस्पायर्ड होगा रोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महेश बाबू संग फिल्म बनाएंगे राजामौली, रामायण के इस किरदार से इंस्पायर्ड होगा रोल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
MAHESH-RAJAMOULI

एसएस राजामौली की फिल्म RRR की सक्सेस के बाद अब डायरेक्टर अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे है। वो साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म बनाने जा रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म रामायण से इंस्पायर्ड होगी। इस फिल्म का फिलहाल कोई टाइटल नहीं है। फिल्म में महेश का रोल कुछ इस तरह का होगा।

हनुमान से इंस्पायर्ड होगा रोल

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों काफी सुर्खियां बटौर रहे है। वो एस एस राजामौली के साथ अपने नए प्रोजेक्ट के लिए चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजामौली ने अपनी अगली फिल्म के लिए महेश बाबू को कास्ट किया है। फिल्म का बजट भी काफी बड़ा बताया जा रहा है। इस फिल्म में महेश का किरदार काफी अनोखा होगा। वो इस फिल्म में हनुमान का किरदार निभाते नज़र आएंगे।

MAHESH BABU

वास्तविक घटनाओं पर आधारित होगी फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित होगी। इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो सकती है। हालांकि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट और इससे जुडी खबरों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की हैं। ये फिल्म इंडिया में बनी बीग बजट फिल्मों में से एक हो सकती हैं। इस फिल्म का बजट बहुत बड़ा है। साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को लेकर दो इंटरनेशनल स्टूडियोज़ आपस में भीड़ भी रहे हैं।  

दो इंटरनेशनल स्टूडियोज़ लड़ रहे है आपस में

खबरों की माने तो इस फिल्म को पहले इंटरनेशनल स्टूडियो डिज़्नी प्रोडूस कर रहा था। लेकिन अब सोनी भी इस फिल्म को प्रोडूस करना चाहता है। इस को लेकर सोनी और डिज्नी की आपस में भिड़त हो रही है। RRR की दुनिया भर में सक्सेस के बाद स्टूडियोज का राजामौली की फिल्म के लिए लड़ना लाज़मी है। अब देखना ये होगा की राजामौली किसे चुनते है। 

महेश बाबू वर्क फ्रंट

राजामौली के साथ इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के अलावा महेश  SSMB 28 की शूटिंग कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी होंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर त्रिविक्रम है। इस फिल्म के बाद वो  राजामौली की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 

Share This Article