Big News : उत्तराखंड के किसानों का राजभवन कूच, रास्ते में लगाए बैरीकेड्स तोड़े, पुलिस से जमकर नोंकझोंक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के किसानों का राजभवन कूच, रास्ते में लगाए बैरीकेड्स तोड़े, पुलिस से जमकर नोंकझोंक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
kisan andolan

kisan andolanकृषि कानूनों के खिलाफ आज उत्तराखंड के किसानों ने हल्ला बोल किया और राजभवन कूच किया। इस दौरान जगह-जगह पुलिस तैनात रही। किसानों की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। पुलिस प्रशासन के इस दौरान पसीने छूट गए। बता दें कि रुड़की से कई किसानों के संगठन ट्रैक्टर लेकर राजभवन कूच के लिए निकले लेकिन भानियावाला और हर्रावाला में पुलिस ने किसानों को रोका और किसानों की पुलिस के साथ नोक-झोंक हुई। बता दें कि 24 जनवरी को मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली में प्रतिभाग करने के लिए रवाना होंगे।

आपको बता दें कि रुड़की हरिद्वार से निकले किसान संगठन की रैलियों को भानियावाला लक्ष्मी वाला ओवरब्रिज से होते हुए टोल बैरियर पहुंची ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने रोक लिया। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। किसानों ने जमकर नारेबाजी की और हल्ला किया. वहीं हर्रावाला में किसानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया औऱ आगे बढ़े। इस दौरान किसानों को आईआईंपी फ्लाईओवर के पास पुलिस ने रोक लिया। यहां पुलिस और सरकार के खिलाफ किसानों ने जमकर नारेबाजी की। राजभवन कूच को देखते हुए जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात की गई। देहरादून छावनी में तब्दील हुई। किसाने किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। और साथ ही किसानों ने बिल वापल लेने की मांग की। किसानों से निपटने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए।

Share This Article