Trending : भारत सरकार की कार और रशियन लड़की...,शख्स की गोद में बैठी युवती ने तीन युवकों को मारी टक्कर, किया जमकर हंगामा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारत सरकार की कार और रशियन लड़की…,शख्स की गोद में बैठी युवती ने तीन युवकों को मारी टक्कर, किया जमकर हंगामा

Uma Kothari
3 Min Read
drunken-russian-girl and bharat sarkaar car

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर(Raipur) में देर रात हुए हंगामे से पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। देर रात एक इंडिगो कार ने तीन स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हैरानी की बात ये है कि इस कार पर भारत सरकार लिखा हुआ था। इस कार में युवक के साथ एक रशियन लड़की(Russian Girl) भी मौजूद थी। दोनों ही नशे की हालत में थे।

भारत सरकार की कार और रशियन लड़की (Drunk Russian Girl And bharat Sarkar Car)

भारत सरकार की इस गाड़ी को कुछ लोगों की माने तो रशियन लड़की चला रही थी। तो वहीं कुछ लोग ये दावा कर रहे है कि जब ये टक्कर हुई उस दौरान रशियन लड़की युवक की गोद में बैठकर ड्राइव कर रही थी। टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा था।

drunk-russian-girl-bharat-sarkar-car

कार में थे युवक और रशियन युवती

कहा जा रहा है कि युवती रूस की रहने वाली है। वो टूरिस्ट वीजा पर यहां आई हुई है। टक्कर के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो रशियन युवती ने जमकर बवाल काटा। साथ ही पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी की। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

जिसके बाद पुलिस युवती को थाने ले गई। ये पूरी घटना रायपुर के वीवीआईपी रोड की है। कहा जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। दोनों ने शराब पी रखी थी। इस टक्कर के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

drunken-russian-girl and bharat sarkaar car

फोन मांग रही थी रशियन लड़की

इस घटना की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक वीडियो में देखा जा सकता है कि रशियन लड़की पुलिसकर्मियों से अपना फोन मांग रही है। जिसमें पुलिस कर्मी कहते है कि उसका फोन मिसिंग है। पुलिस स्टेशन चलो।

https://twitter.com/HateDetectors/status/1887590479539106304

पब से निकलकर सिगरेट लेने जा रहे थे दोनों

पुलिस के अनुसार ये कार DRI (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) के लोक अभियोजक भावेश आचार्य की थी। लेकिन कार को उनकी दोस्त नोदिरा चला रही थी। जो उज्बेकिस्तान के ताशकंद की रहने वाली है। दोनों ने शराब पी रखी थी। वो पब से निकलकर सिगरेट लेने जा रहे थे।

नोदिरा ने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए तीन स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। ये युवक रायपुर, महासमुंद और बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। ये वीडियो शूटिंग का काम करते हैं। घायल युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Share This Article