Dehradun-Delhi National Highway पर सड़क धंसने से बंद हुआ मार्ग

Dehradun-Delhi national Highway पर बरसात का कहर, एक हिस्सा पूरी तरह धंसने से बंद हुआ मार्ग  

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Rain wreaks havoc on Delhi-Dehradun National Highway, a part of the road closed due to complete collapse

Dehradun-Delhi national Highway पर भारी बरसात के बाद हुए भूस्खलन से हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है। हाईवे बंद होने से देहरादून जाने वाले हजारों वाहन जाम में फंस गए हैं। ये हादसा दून हाईवे माता डाट काली मंदिर क पास हुआ है। शिवालिक की पहाड़ियो पर सैलाब आने से सड़क का आधा हिस्सा टूट गया।

राहत टीमें मौके पर पहुंची

जानकारी मिलते ही यूपी-उत्तराखंड की पुलिस और अन्य राहत टीमें मौके पर पहुंची और हाईवे पर आए मलबे को हटाने के साथ-साथ हाइवे को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर शुरु कर दिया। उधर जाम में फंसे वाहनों को दूसरे वैकल्पिक मार्गों से देहरादून और दिल्ली की तरफ भेजा जा रहा है।

Heavy rain in uttarakhand

बता दें कि उत्तराखंड में समय- समय पर मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। जिसके बाद क जगहों पर फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

14 अगस्त तक बारिश का रेड अलर्ट

वहीं भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में कक्षा पहली से 12 वीं तक के स्कूलों में गुरूवार को छुट्टी करनी पड़ी। मौसम विभाग ने टिहरी, देहरादून, चंपावत, और उधमसिंह नगर जिले में 14 अगस्त तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Share This Article