Uttarakhand weather: प्रदेश में बीते एक हफ्ते से बारिश हो रही है। बीते तीन दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। हर तरफ बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। अब प्रदेश में आपदा से 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 18 लोग घायल हैं।
बारिश से उत्तराखंड की लाइफ लाइन पर लगा ब्रेक
प्रदेश में हो रही बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जहां एक ओर पहाड़ों पर बारिश से भू-स्खलन के कारण सड़कें बंद हो रही हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में बाढ़ आ रही है। पिछले चार-पांच दिनों से हो रही बारिश ने उत्तराखंड की लाइफ लाइन पर ब्रेक लगा दी है।
आपदा (Aapda) में अब तक 18 की हुई मौत
बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाके Aapda आ गयी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर में आपदा के कारण 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में विभिन्न वजहों से आठ लोगों की मौत हो गई।
जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। गुरुवार को केदारनाथ मार्ग पर एक युवती की मौत हो गई। बता दें कि 15 जून से लेकर अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 18 लोग घायल हैं।
बारिश के चलते प्रदेश की 449 सड़कें बंद
भारी बारिश के कारण प्रदेश की 449 सड़कें बंद हैं। जिन्हें खोलने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। अब तक 1700 से ज्यादा सड़कें बारिश के चलते बंद हो चुकी हैं। जिनमें से 449 सड़कें अभी भी बंद हैं। जबकि बाकी सड़कों को खोल दिया गया है। इसके साथ ही प्रेदश में बारिश के कारण अब तक आठ पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।
Uttarakhand weather alert today
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं।
इसके साथ ही गरज के साथ-साथ बिजली गिरने और तीव्र बौछार होने की भी संभावना भी है। मौसम विभाग द्वारा इन जिलों के लिए अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।