Haridwar : लक्सर में बारिश का कहर : किसान का मकान ढहा, मलबे के नीचे दबा युवक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लक्सर में बारिश का कहर : किसान का मकान ढहा, मलबे के नीचे दबा युवक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

लक्सर : उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। अत्यधिक बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं, कई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं। पहाड़ दरक गए हैं और साथ ही बादल फटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। घर दुकाने बर्बाद हो चुके हैं। एसडीआरएफ और पुलिस टीम का रेस्क्यू जारी है। उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। मां बेटी समेत तीन की मौत हो गई है। वहीं टिहरी के घनसाली में भी बादल फटने से तबाही मची लेकिन जन हानि नहीं हुई है।

वहीं आपको बता दें कि लक्सर में भी बारिश का कहर देखने को मिला। मिली जानकारी के अुसार लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के दल्लावाला गांव में अत्यधिक बारिश के चलते हैं एक किसान का मकान ढह गया। वहीं इस घटना में मकान में रह रहे नरेश पुत्र इकराम सैनी निवासी बल्ला दल्लावाला मकान के मलबे के नीचे दब गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटाकर युवक को बाहर निकाला गया। वहीं युवक की हालत नाजुक देखते हुए 108 की मदद से हायर सेंटर रेफर किया गया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

Share This Article