National : देश में कई जगह 36 घंटों से हो रही बारिश ने ली 32 लोगों की जान, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश में कई जगह 36 घंटों से हो रही बारिश ने ली 32 लोगों की जान, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Rain that has been lashing many places in the country for 36 hours took the lives of 32 people, read here

देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले लगभग 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण 32 लोगों की जान चुकी है। अगले तीन दिनों तक बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। पंजाब समेत 14 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

हिमाचल के तीन जिलों में बाढ़ का खतरा

वहीं हिमाचल के तीन जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर जलभराव के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई है।

सोनप्रयाग में 2,500 यात्री फंसे

बता दें कि केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है क्योंकि लगातार बारिश और दरकते पहाड़ों के चलते सुरक्षा खतरे में है। सोनप्रयाग में लगभग 2,500 यात्री बारिश के कारण फंसे हुए हैं, क्योंकि केदारनाथ पैदल मार्ग को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया है। केदारनाथ धाम से किसी भी व्यक्ति को नीचे भेजने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

यूपी में पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में तीन गांवों में घरों की दीवारें ढहने से पांच लोगों की मौत हुई है। पीड़ित परिवार की बेटी ने मीडिया रिपोर्ट को बताया कि सभी लोग सो रहे थे जब अचानक दीवार गिर गई। इसमें उसकी मां और चाचा दब गए। मदद पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई थी। मृतकों में ढाई साल और पांच महीने के दो बच्चे भी शामिल हैं।

Share This Article