National : वायनाड में बारिश बन रही रेस्कयू में आफत, 150 लोगों की मौत, आर्मी के 140 जवान स्टैंडबाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वायनाड में बारिश बन रही रेस्कयू में आफत, 150 लोगों की मौत, आर्मी के 140 जवान स्टैंडबाई

Renu Upreti
2 Min Read
Rain in Wayanad is creating trouble for rescue

केरल में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिस कारण वायनाड में रेस्कूय ऑपरेशन में बाधा आ रही है। पहाड़ से आई मौत मे कई लोग दब गए और कई लोग नदियों में बह गए। उनकी तलाश जारी है। रेस्कयू ऑपरेशन में आर्मी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ की टीमें दिन-रात लोगों की तलाश कर रही है। साथ ही साथ सेवा भारती के वॉलंटियर्स भी मोर्चा संभाले हुए हैं और लोगों को मदद पहुंचाने में जुटे हैं।

150 लोगों की मौत

इस समय वायनाड के अस्पतालों में लोगों का हुजूम पड़ा है। शवों की शिनाख्त हो रही है। लोग काउफी डरे हुए हैं और अपनों की तलाश कर रहे हैं। कई लोगों को चूरलमाना मे हेलीकॉप्टर से लोगो को सकुशल एयरलिफ्ट किया गया और एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया। अब तक कुल 150 लोगों की मौत हो चुकी है।

आर्मी के 140 जवान स्टैंडबाई

दरअसल, जिस समय वायनाड में रात के अंधेरे में तीन बार लैंडस्लाइड हुआ उस समय लोग अपने घरों में सो रहे थे। पहाड़ से उतरी तबाही कई गांव को मलबे मे तब्दील कर चुकी है। वहीं, तिरुवनंतपुरम आर्मी के 140 जवान स्टैंडबाई में हैं, जो जरूरत पड़ने पर उड़ान के लिए तैयार हैं। कुन्नूर में इंडियन नेवी की और से आपदा प्रभावित इलाकों के लिए जरूरी सामान भेजे जा रहे हैं।

Share This Article