Big News : उत्तराखंड से दर्दनाक तस्वीर : कार के ऊपर गिरा पत्थर, अधिशासी अधिकारी की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से दर्दनाक तस्वीर : कार के ऊपर गिरा पत्थर, अधिशासी अधिकारी की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandirचमोली : उत्तराखंड में बारिश ने भी कहर बरपाना शुरु कर दिया है। बारिश से कई मकान ढह गए औरकइयों की जान चली गई। कई रास्ते बंद हैं तो कइयों के घर में पानी घुस गया है जिससे लोग परेशान है। इस बीच बुरी खबर चमोली से आ रही है। जी हां जानकारी मिली है कि चमोली के कर्णप्रयाग- नैनीसैण मोटरमार्ग पर आल्टो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया जिससे नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शव को बडी मुश्किल से गाडी से वाहर वाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया है। जानकारी मिली है कि कार में चार लोग सवार थे लेकिन पत्थर गिरते देख वाहन से तीन लोग बाहर निकल गए, लेकिन वाहन चला रहे नंदराम तिवारी को भागने का मौका नहीं मिला। वो कार के ऊपर गिरे बोल्डर की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।

जानकारी मिली है कि अधिशासी अधिकारी मृतक नन्दराम तिवारी अपने घर से अपनी गाडी लेकर कार्यालय पोखरी आ रहे थे। उनकी कार में उनके साथ सेम निवासी भाजपा नेता अवधेश रावत, उधान विभाग पोखरी के सुपरवाइजर मनोज पुण्डीर और आईटीआई पोखरी के कर्मचारी प्रदीप कठैत भी सवार थे। तीनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन नंदराम कार से बाहर नहीं निकल पाए।

Share This Article