प्रदेश में बारिश का कहर जारी, Badrinath Highway फिर हुआ बंद

प्रदेश में बारिश का कहर जारी,Badrinath highway फिर हुआ बंद

Yogita Bisht
2 Min Read
बद्रीनाथ हाइवे

प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बीते दो दिन मैदानी इलाकों में जहां बारिश से राहत मिली थी तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। बुधवार सुबह से ही प्रदेश में जमकर बदरा बरस रहे हैं।

पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा पहाड़ी इलाकों के लिए रेड अलर्ट तो वहीं कुछ मैदानी इलाकों के लिए बारिश का yellow alert जारी किया गया है।

Badrinath highway मलबा आने से फिर हुआ बंद

प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण जहां एक ओर नदियां उफान पर हैं तो वहीं दूसरी ओर भूस्खलन के कारण आम-जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रही है। बारिश के बीच चारधाम यात्रा चल रही है। बुधवार को एक बार फिर से पत्थर गिरने की वजह से चार धाम यात्रा प्रभावित हुई है। बद्रीनाथ हाइवे पर एक बार फिर मलबा आने के कारण रास्ता बंद हो गया है।

छिनका के पास टूटा पहाड़

Badrinath highway पर छिनका के पास एक बार फिर से भूस्खलन के कारण पहाड़ दरक गया है। पहाड़ दरकने से लगातार रास्ते पर मलबा आ रहा है जिस कारण बद्रीनाथ हाइवे पर एक बार फिर से यातायात को रोकना पड़ गया है। हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

Badrinath highway पर ना सिर्फ छिनका बल्कि बाजपुर और टयापुल में भी हाईवे पर भी पत्थर गिर रहे हैं। नेशनल हाईवे पर मलबा आने से चारधाम यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों के वाहन जहां पर हैं उन्हें वहीं रोक दिया गया है।

सड़क पर लगातार आ रहा है मलबा

भारी बारिश के कारण छिनका के पास सड़क पर लगातार मलबा आ रहा है। जिस कारण यातायात बाधित हो रहा है। हालांकि मलबे को हटाने के लिए काम किया जा रहा है लेकिन लागातार हो रही भारी बारिश के कारण इसमें बाधा आ रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।