Dehradun : उत्तराखंड में फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, अगले 3 दिन इन जिलों में बरसेंगे मेघ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, अगले 3 दिन इन जिलों में बरसेंगे मेघ

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
weather monsoon in uttarakhand

disaster news of uttarakhand

देहरादून : देहरादून समेत उत्तराखंड में आज मौसम साफ है। देहरादून में धूप खिली है। लोगों को ठंड से खासा राहत मिली है। लेकिन बता दें कि जो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी की है उसके अनुसार लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

जी हां बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कई जिलों में बारिश का और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले तीन दिनों तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश होने की आशंका है तो वहीं 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 मार्च को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं आज मंगलवार को देहरादून में मौसम साफ रहेगा और है भी। द

देहरादून में धूप खिली हुई है। दिन की गर्मी चुभ रही है. लोगों ने गर्म कपड़े पहनना पहले से कम कर दिए हैं। सुबह शाम को हल्की सर्दी है। लेकिन बारिश और बर्फबारी से एक बार फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है।

Share This Article